PM Kisan Beneficiary List– किसान भाई Beneficiary List को अपने जिले तथा गांव के अनुसार देख सकते हैं। यह लिस्ट देखने के लिए किसान भाई को निम्नलिखित चरणों का उपयोग कर सकते हैं। तथा आपकी सुविधा के लिए हमने फोटोस के माध्यम से भी प्रत्येक चरण को समझाया है।
PM Kisan Beneficiary List
- सबसे पहले किसान भाई पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें जिसकी लिंक यह है।
- ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर Farmer Corner के सेक्शन पर जाकर नीचे कोने में Beneficiary List के Icon पर Click करें।

- नीचे दी गई फोटो जैसा पेज खुलने पर किसान भाई अपने राज्य, जिला,तहसील,ब्लाक व अपने ग्राम पंचायत का नाम दर्ज करना होगा।

- ऊपर दी गई सारी जानकारी भरने के बाद Get Report वाले Button पर क्लिक करें।

- लिस्ट प्राप्त होने पर किसान भाई अपना नाम,पिताजी का नाम, गांव पंचायत का नाम, और किस्तों के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
- किसान भाई इस सूची को डाउनलोड तथा अपनी सुविधा अनुसार प्रिंट भी करवा सकते हैं।
- लाभार्थी किसान भाई अपना नाम तथा अपने आसपास के लाभार्थी किसानों का नाम भी देख सकते हैं ।
- किसान भाई ध्यान दें कि यह लिस्ट कुछ समय अंतराल पर अपडेट होती रहती है । इसे कुछ समय बाद चेक जरूर करते रहें।