Farmer Registry UP, Login, Status

Farmer Registry UP– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फॉर्म रजिस्ट्री एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत हर एक उत्तर प्रदेश के किसान को यूनिक किसान आईडी फार्मर आईडी दी जाएगी।

Farmer Registry UP

  • सबसे पहले होम पेज पर फार्मर पर क्लिक करना है। नीचे आपको क्रिएट न्यू यूजर अकाउंट पर क्लिक करना होगा ।
Farmer Registry UP
  • आगे वाले पेज पर किसान को अपना 12 अंक का आधार नंबर डालना होगा ।फिर बॉक्स पर क्लिक कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Farmer Registry UP
  • क्लिक करने पर जो नंबर आपका आधार से कनेक्ट है उसे नंबर पर ओटीपी आएगा। उसको दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करेंगे ऐसा करने के बाद वह आधार कार्ड पर जो किसान भाई की जानकारी है वह अपने आप स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
Farmer Registry UP
  • इस पेज पर नीचे की तरफ किसान भाई नंबर बॉक्स पर खुद का सही नंबर ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेवें ।
Farmer Registry UP
  • अगले चरण में किसान को अपने पासवर्ड सेट करने हैं किसान भाई ध्यान रखें जो पासवर्ड डाल रहे हैं। वह कहीं पहले से लिख लेवे पासवर्ड डालने के बाद क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें और आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है।
Farmer Registry UP
  • पुनः वापस होम पेज पर जाकर पुनः अपना लॉगिन करना होगा वह मोबाइल नंबर कैप्चा तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा पासवर्ड वही होगा जो आपने पहले लिख रखा है।
Farmer Registry UP
  • अगले पेज पर रजिस्टर एज फार्मर बटन पर क्लिक करना होगा उसके साथ ही मोबाइल नंबर चेंज का ऑप्शन आएगा। किसान भाई अपनी जरूरत के अनुसार अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं अगर नहीं तो आगे बढ़े‌।
Farmer Registry UP
  • अगले चरण में किसान भाई को अपनी ईमेल आईडी दर्ज करके वेरीफाई कर ले में तथा यह भी पहले की तरह ओटीपी आएगा और आपको वहां पर दर्ज करना होगा।
  • फिर किसान भाई को अपने खुद की सारी जानकारी बाक्स में जिसमें नाम उम्र, जाति सब जांच कर भर लेवे।
  • आगे के चरण में बाकी की जानकारी स्वत्ः भरी होगी जैसे पता, राज्य ,गांव ,अगर इसमें से कोई गड़बड़ी हो तो आप यहां पर ठीक कर सकते हैं और आगे बढ़े।
  • अगले ऑप्शन में लैंड ओनरशिप डिटेल में ऑनर बटन पर क्लिक करें।
  • अगले ऑप्शन में जो किसान भाई की जमीन है वह जानकारी का पता किसान भाई आगे बाक्स में उसके नीचे सर्वे नंबर में किसान भाई खसरा नंबर भर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • सिलेक्ट ऑनर एंड आईडेंटिफाई नेम में जमीन पर सभी अधिकार वाले सदस्यों का नाम होगा किसान भाई खुद के नाम के आगे क्लिक करें वहा अपने आप किसान की जमीन का विवरण दर्ज होगा।
  • यहां किसान भाई अपने सारी जमीन को ऐसे ही जोड़ सकते हैं सारी जमीन ऐड हो जाने पर वेरीफाई औनर ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • अगले सोशल रजिस्ट्री डिटेल में राशन कार्ड की डिटेल भर देनी है जो वैकल्पिक है अगले ऑप्शन में रेवेन्यू ऑप्शन पर क्लिक कर चेक बॉक्स पर क्लिक करें ।
Farmer Registry UP
  • अगले ऑप्शन में किसान भाई प्रोसेस टू ए साइन ऑप्शन पर क्लिक करें
Farmer Registry UP
  • अब आपको आधार नंबर और आधार लिंक फ़ोन नंबर पर OTP आएगा और आपको Get OTP पर क्लिक करना हैं
  • इस चिह्न के अगले ऑप्शन में आधार कार्ड नंबर डालकर ओटीपी द्वारा वेरीफाई करना होगा चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Farmer Registry UP
  • उसके साथ ही आपका फॉर्म सबमिट हो चुका है जो डिटेल अपने भरी है वो पीडीएफ सहित आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी पीडीएफ को सेव कर ले में आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है यह सरकार द्वारा वेरीफाई होने के लिए आगे भेज दिया गया है।
Farmer Registry UP

Farmer Registry UP, के लिए आवशयक दस्तावेज़

फैमिली आईडी के लिए पात्रता निम्नलिखित बिंदु है।

  • आप उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक होने चाहिए ।
  • यह प्रोग्राम राज्य के सभी नागरिकों के लिए है ।
  • व्यक्ति जो 18 वर्ष के हैं इस प्रोग्राम फैमिली आईडी के लिए योग्य है।
  • जो व्यक्ति जिन्होंने अपना राशन कार्ड नहीं बनवाया है वह भी इस योजना के लिए योग्य है।

Important Links

Farmer Registry UPClick Here
Farmer RegistryClick Here
Farmer Registry MPClick Here
Farmer Registry UP LoginClick Here
Farmer Registry BiharClick Here
Farmer Registry GujaratClick Here
Farmer Registry CSCClick Here
Official WebsiteClick Here
  1. फैमिली आईडी क्या है और फैमिली आईडी क्यों जरूरी है ?

    फैमिली आईडी 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर है। जो उत्तर प्रदेश सरकार की सारी स्कीम के लाभार्थी का एक डेटाबेस से जोड़ती हैं। और जो लाभार्थी किसी योजना से पीछे रह जाता है उन्हें लाभान्वित करती है।

  2. क्या फैमिली आईडी जरूरी है ?

    नहीं यह स्वैच्छिक है अगर कोई योजना का लाभ लेना चाहता है। तो वह जरूर रजिस्टर करें।

  3. अगर मेरे पास राशन कार्ड है तो फैमिली आईडी लेना जरूरी है क्या ?

    नहीं आपके फैमिली आईडी लेने की जरूरत नहीं है आपका राशन कार्ड ही आपकी फैमिली आईडी है जो आधार कार्ड के माध्यम से जोड़ा गया है।

Leave a Comment