Pm Kisan registration- किसान भाई जो भी इस PM Kisan Yojana के लाभार्थी बनना चाहते हैं वे इन चरणों का अनुसरण करें आपकी सुविधा के लिए हमने फोटो चिन्ह लगाकर भी समझाया है स्वयं आप नि:शुल्क इसका पंजीकरण आसानी से घर बैठ कर सकते हैं।
Pm Kisan registration
- सबसे पहले किसान भाई PM Kisan की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- होम पेज खुलने पर Farmer Corner वाले Section में जाए और New Farmer Registration वाले Button पर Click करें।

- अगले पेज में फोटो में दिए गए जैसा पेज खुलेगा वहां दो Option होंगे।
Rural Farmer Registration
Urban Farmer Registration

किसान भाई दोनों विकल्पों में से आवश्यकता अनुसार विकल्प पर आगे क्लिक करें
- उसके बाद किसान भाई अपना Phone Number, Aadhar Number तथा कैप्चा कोड को सावधानी से भरे व OTP प्राप्त करें वह बटन पर क्लिक करें.

- OTP को सावधानी से दर्ज करके आगे वाले पेज पर जाएं.
- इस नए पेज पर किसान भाई को राज्य, जिला, ब्लाक और गांव का सही विवरण दर्ज करना होगा।
- अगले Section मैं किसान भाई को निम्नलिखित जानकारी अपने दस्तावेज अनुसार भरनी होगी।
- Farmer Name
- Gender
- Category
- Farmer Type
- Select ID Type
- Type Of Identity
- Aadhar Number
- Phone Number
- Pincode
- Land Registration Number
- Rashan Card Number
- Date of birth

- इसके बाद किसान भाई को अपने खेत की पूरी जानकारी देनी होगी जिसमें Survey / Khata Number खसरा नंबर एरिया हेक्टर में आदि भलीभांति जांच कर भरनी होगी और Add का बटन दबाकर आगे वाले Section में जाना होगा।
- आखिर में किसान भाई को अपनी जमीन का खतौनी व आधार कार्ड की PDF अपलोड करके से Save बटन पर क्लिक करना होगा।